Home Up अचानक तबीयत बिगड़ने से पीएसी जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Up

अचानक तबीयत बिगड़ने से पीएसी जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share
Share

झिंझाना। कस्बा निवासी दंत चिकित्सक शिवचंद्र के पुत्र एवं पीएसी जवान सौरव की गत रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ने से उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान को गंभीर हालत में शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की असामयिक मौत से परिवार सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार पीएसी जवान सौरव ऊंचा गांव स्थित पीएसी कैंप में तैनात था तथा वर्तमान में मेरठ की पीएसी की छठी वाहिनी में उसकी पोस्टिंग थी। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान या उसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिजनों ने बताया कि सौरव की करीब एक माह पूर्व जनपद सहारनपुर के गांव हरडकी में शादी हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया। जवान की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदार और परिचित बड़ी संख्या में अस्पताल और उसके आवास पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पीएसी जवान की असमय मृत्यु पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों और परिचितों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =