ईएमएस कंपनी के खिलाफ सभासद लवलेश शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने किया कार्यालय घेराव
विकासनगर। नगर पालिका क्षेत्र में 533 करोड़ की लागत से सात माह से चल रहे सीवरेज लाइन कार्यों की गुणवत्ता व लापरवाही पर स्थानीय जनता ने सवाल उठाए। वार्ड-4 के बड़े क्षेत्र को सुविधा से वंचित रखने के विरोध में पूर्व सभासद शमी प्रकाश व सभासद लवलेश शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने ईएमएस कंपनी कार्यालय का घेराव किया।
टूटी सड़कों से चोटें, कंपनी ने दिया आश्वासन
प्रदर्शनकारियों ने प्रोजेक्ट मैनेजर केपी सिंह को समस्याओं से अवगत कराया। आठ माह बाद भी पुरानी शिकायतें जस की तस। कछुआ चाल से कार्य से लोग परेशान। टूटी सड़कों पर महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग चोटिल हो रहे। घरों से निकलना दुश्वार। मैनेजर ने समाधान का आश्वासन देकर प्रदर्शन शांत कराया।
पूर्व सभासद शमी प्रकाश का बयान
पूर्व सभासद व कांग्रेस शहर अध्यक्ष शमी प्रकाश ने कहा, “ईएमएस कंपनी बार-बार लापरवाही बरत रही। निर्माण गुणवत्ता दयनीय। पूर्व शिकायतें अनसुलझी। टूटी सड़कों से जनता परेशान। विकासनगर में चलना मुश्किल हो गया।”
Leave a comment