रिपोर्ट मोहित शर्मा
शामली। टिटौली-कैराना बाईपास पर शनिवार देर शाम कोहरे के बीच बड़ा हादसा। रेत लदे खड़े डंपर से सीओ ट्रैफिक श्याम सिंह की सरकारी गाड़ी जा टकराई। जबरदस्त टक्कर से वाहन परखच्चे उड़ गए, दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल।
डीआईजी सहारनपुर के शामली दौरे के दौरान पुलिस लाइन कार्यक्रम से लौट रहे थे सीओ। हैड कांस्टेबल सन्नी (चालक) व गनर गौरव साथ थे। घने कोहरे में बिना चेतावनी के खड़ा डंपर दिखाई न दिया, तेज रफ्तार गाड़ी भिड़ गई।
सूचना पर पहुंची भीड़ व पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से मेरठ रेफर। डंपर कब्जे में, जांच जारी। कोहरा व बिना संकेत के खड़े भारी वाहन को हादसे की वजह बताया।
कोहरे में सड़क पर खड़े डंपर लगातार खतरा पैदा कर रहे, प्रशासन पर सवाल।
Leave a comment