देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI को जांच सौंपने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक फैसले पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका आभार जताया। सीएम कैंप कार्यालय में हुई इस भेंट में न्याय की उम्मीद जगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में विधायक खजान दास,किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर,आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला व शक्तिलाल शाह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार व पूरे राज्य की भावनाओं का सम्मान करते हुए सीएम ने संस्तुति दी, जो न्याय का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। प्रकरण ने राज्य में सनसनी फैलाई थी, CBI जांच से सच्चाई उजागर होने की उम्मीद। भाजपा नेताओं ने इसे सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया।
Leave a comment