गाजियाबाद। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आवास विकास परिषद गाजियाबाद ने वसुंधरा योजना में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। विगत डेढ़ वर्ष से चल रही मुहिम में GRAP प्रतिबंधों का फायदा उठाकर बिल्डरों ने रातोंरात अतिरिक्त तल व फ्लैट बनाए थे।
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि सोसायटियों के कॉमन एरिया में भी गुपचुप निर्माण हुए। नोटिसों व चेतावनियों के बावजूद नहीं रुके। दो दिनों में अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी की टीम ने भारी विरोध झेलते हुए छह भवनों पर कार्रवाई की। प्रभावित भवन- 5/1519, 3/447, 13/477, 17G/219, 17B/203 व 17E/714।
अधिकारियों का ऐलान- आगे भी सख्ती जारी, नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a comment