Home Up अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत
Up

अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत

Share
Share

चौसाना।
शनिवार को अवैध मिट्टी खनन कर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने गंगारामपुर खेडकी मार्ग पर बाइक सवार देवर-भाभी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली के पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका देवर बाल-बाल बच गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के देवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

झिंझाना थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी मृतका सुनीता (50) पत्नी रोहतास अपने देवर विनोद के साथ बाइक से सहारनपुर जिले के लखनौती गांव में रिश्तेदारी से लौट रही थी। जैसे ही दोनों गंगारामपुर खेडकी मार्ग पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से गिर पड़े।
हादसे में सुनीता ट्राली के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं विनोद सड़क किनारे गिरने से बच गया और उसे गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के अन्य परिजन चौसाना चौकी पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया मृतका के देवर विनोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =