2025 में नकबजनी-स्नैचिंग पर शतप्रतिशत अनावरण वाले थानों का सम्मान
देहरादून, 14 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंग देहरादून ने पुलिस कार्यालय में थाना प्रभारियों संग मासिक अपराध समीक्षा की। वर्ष 2025 के अपराध आंकड़ों, अनावरण व कार्यवाहियों पर चर्चा कर सख्त निर्देश दिए।
नकबजनी-स्नैचिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
रायपुर (4/4), पटेलनगर (9/9), क्लेमेंटाउन (2/2), राजपुर (3/3), सहसपुर (2/2) ने नकबजनी की शतप्रतिशत घटनाएं सुलझाईं। चेन-स्नैचिंग में नेहरू कॉलोनी (10), कैंट (4), विकासनगर (5), रानीपोखरी (3) ने बेहतरीन काम किया। कुल 96 प्रतिशत स्नैचिंग अनावरण। वाहन चोरी में कालसी, डोईवाला व अन्य चोरी में क्लेमेंटाउन अव्वल।
नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार
एनडीपीएस में सहसपुर (40), नेहरू कॉलोनी (36) नशा तस्कर जेल भेजने में शीर्ष। कुल 328 गिरफ्तार। पिट एनडीपीएस से 4 तस्कर जेल, 9 पर कार्रवाई। 114 हिस्ट्रीशीटें खोलीं। गैंगस्टर एक्ट से 31 पर केस (23 जेल), 19 गुंडों का गुंडा चालान। धारा 107 बीएनएसएस से संपत्ति कुर्की तेज।
यातायात चालानी डेढ़ गुना बढ़े
2025 में 2.05 लाख चालानी vs 2024 के 1.44 लाख। ओवरस्पीड 400% उछाल (8940), ड्रंक ड्राइव दो गुना (5308), रैश ड्राइविंग-ओवरलोडिंग में दोगुनी कार्रवाई। एसएसपी ने लंबित मामलों पर निगरानी व संपत्ति जब्ती के निर्देश दिए।
Leave a comment