Home Up शादी के तीन दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
Up

शादी के तीन दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

Share
Share

झिंझाना। कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज तीन दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन नकदी और कीमती आभूषण लेकर फरार हो गई, वहीं पीड़ित दूल्हे ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में बिचौलिए को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। बेदखेड़ी निवासी नरेंद्र की शादी आठ जनवरी को कस्बे के एक मैरिज होम में कंचन नाम की युवती से धूमधाम से कराई गई थी। बताया गया कि शादी कराने वाले बिचौलिए नदीम निवासी गांव अशरफपुर को दूल्हे पक्ष की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे। विवाह समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ और दोनों की विदाई के बाद दुल्हन ससुराल आ गई। आरोप है कि 11 जनवरी की रात कंचन अचानक घर से गायब हो गई। जाते समय वह घर में रखे करीब 72 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के आभूषण और पति का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि वह एक कार में बैठकर फरार हुई। जब सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में हड़कंप मच गया और दूल्हे पक्ष ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।पीड़ित नरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर अपने साथ ठगी होने का आरोप लगाया है। तहरीर में उसने शादी कराने वाले बिचौलिए की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नदीम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।मामले को आपसी सहमति से सुलझाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। थाने में हुई पंचायत में बिचौलिए ने दो दिन का समय मांगा है कि वह इस मामले को सुलझा देगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =