Home Uncategorized छिद्दरवाला बहुउद्देशीय शिविर: एसडीएम ने ग्राउंड जीरो पर सुनी ग्रामीण फरियाद
Uncategorized

छिद्दरवाला बहुउद्देशीय शिविर: एसडीएम ने ग्राउंड जीरो पर सुनी ग्रामीण फरियाद

Share
Share

2082 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ, 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

देहरादून। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत शुक्रवार को न्याय पंचायत छिद्दरवाला के सैनिक कल्याण भवन में उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में ग्रामीणों ने 160 शिकायतें दर्ज कीं, जिनमें 32 का एसडीएम ने मौके पर निस्तारण किया। शेष पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रमुख शिकायतें ग्राम्य विकास (18), राजस्व (26), विद्युत (14) और वन विभाग (19) से जुड़ी रहीं।

विभिन्न स्टॉलों से 2082 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग ने 755 लोगों की जांच कर मुफ्त दवाएं दीं। पशुपालन ने 347 पशुपालकों को औषधियां, कृषि-उद्यान ने 131 किसानों को यंत्र-बीज वितरित किए। समाज कल्याण ने 56 पेंशन समस्याएं सुलझाईं।

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा, “विकास योजनाओं व जन अधिकारों का प्रभावी क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता।” शिविर में विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, दर्जाधारी राज्यमंत्री मधु भट्ट सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =