देहरादून ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार देर रात कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक एक्सयूवी कार ट्रक से जा टकराई है। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार की ओर से आ रही एक्सयूवी (UK07 FS 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (HR58 A 9751) में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शवों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
जांच में सामने आया कि चालक ने अचानक सड़क पर उतर आई गाय को बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराया। पुलिस का कहना है कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
Leave a comment