
रिपोर्ट मोहित शर्मा
शामली, 10 जनवरी। जिले की कैराना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय वाईजी किंग गैंग का पर्दाफाश कर दिया। गैंग के मुखिया व 25 हजार रुपये ईनामी बदमाश याहिया गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पिस्टल, पांच तमंचे तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गैंग में 27 सक्रिय सदस्य हैं, जो इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में रहकर हथियार व शराब की तस्करी करते थे।
कैराना के आल खुर्द निवासी याहिया का अपराधिक इतिहास

कैराना कस्बे के मोहल्ला आल खुर्द निवासी याहिया पुत्र दिलशाद ने इंस्टाग्राम पर वाईजी किंग गैंग की आईडी बनाई थी। वह झिझाना थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित था, जिस पर जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की गुप्त सूचना पर कैराना कोतवाली प्रभारी ने छापा मारा और याहिया को धर दबोचा। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए, जो महाराष्ट्र बेचने के लिए मंगाए गए थे।
हथियार महाराष्ट्र से, शराब सोनीपत से
पूछताछ में याहिया ने कबूला कि वह गैंग सदस्य आरिफ उर्फ पिस्टल के माध्यम से महाराष्ट्र व गुजरात से हथियार ट्रेनों द्वारा दिल्ली लाता था। दिल्ली से कारों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50 हजार रुपये प्रति पिस्टल बेचता था। खरीदारी 22-25 हजार में होती थी। हथियार तस्करी के अलावा सोनीपत (हरियाणा) से अवैध शराब खरीदकर दिल्ली व अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। गैंग सदस्य अन्य गिरोहों से झड़प कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते थे।
एसपी का बयान व भाई की गिरफ्तारी
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया, “वाईजी किंग गैंग का मुख्य धंधा अवैध हथियार व शराब तस्करी था। सोशल मीडिया से संचालित यह गिरोह कई जिलों में फैला था। याहिया के पास से भारी हथियार खेप मिली है। उसका भाई उजेफा तीन दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया। शेष 24 सदस्यों पर कोई बड़ा आपराधिक केस दर्ज नहीं, लेकिन मॉनिटरिंग टीम ने ट्रैक कर यह सफलता हासिल की। बाकी सदस्यों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।”
पुलिस मामले की छानबीन जारी रखे हुए है।
Leave a comment