हरिद्वार। हरिद्वार में गली-गली बिक रही शराब, गांजा, चरस व स्मैक के अवैध कारोबार के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच रास्ते गिरफ्तार कर लिया।

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को हाईकोर्ट सिटिंग जज की निगरानी में कराना। जिला अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण से नशे का धंधा फला-फूला। खुलेआम मादक पदार्थ बिक रहे। युवक कांग्रेस ने गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज किया।
ये भी पढ़ें:
सीएम धामी ने लॉन्च किए राजस्व विभाग के 6 डिजिटल पोर्टल, घर बैठे खतौनी-भू-अनुमति सब आसान
नेताओं के बयान
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना: गली-गली शराब, स्मैक, चरस, गांजा बिक रहा। विधायक मदन कौशिक का संरक्षण। युवा नशे की चपेट में। भाजपा नेता पीढ़ी बर्बाद कर रहे।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनोज सैनी: युवक कांग्रेस ने नशे के खिलाफ गिरफ्तारी दी। हरिद्वार नशामुक्त हो तब तक आंदोलन जारी।
घेराव के ऐलान पर पुलिस अलर्ट। कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया। नशे के खिलाफ संघर्ष तेज करने का वादा।
Leave a comment