देवप्रयाग। रामपुर श्यामपुर बमाणा मार्ग पर शनिवार सुबह लिसाड़ा पानी के पास वयस्क गुलदार का मृत शरीर मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। ऊंचाई से गिरने या वाहन की चपेट में आने का संदेह। वन विभाग ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्राम पंचायत कोटी क्षेत्र में हुई घटना की सूचना ग्राम प्रधान आभा कोटियाल ने वन विभाग को दी। राहगीरों ने गुलदार देख हड़कंप मचा दिया। रेंजर मदन सिंह रावत ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं। वाहन टक्कर से अचानक सामने आने का अनुमान।
विभाग की कार्रवाई
मौके पर पहुंची टीम ने शव पोस्टमार्टम हेतु ले जाया।
आसपास के गांवों में सतर्कता बरतने के निर्देश।
जागरूकता अभियान तेज करने के आदेश।
देवप्रयाग में गुलदारों का आवागमन बढ़ा। ग्रामीणों से रात में सावधानी की अपील।
Leave a comment