57 साल बाद अर्जेंटीना पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री, पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 57 वर्षों में पहला द्विपक्षीय दौरा है। एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत किया गया।
दो दिवसीय इस दौरे में पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और भारत-अर्जेंटीना के बीच व्यापार, रणनीतिक सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे।
यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की 5 देशों की विदेश यात्रा का तीसरा पड़ाव है। इससे पहले वह 2018 में जी-20 सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना आए थे, लेकिन यह दौरा पूर्ण रूप से द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित है, जिसे भारत-अर्जेंटीना संबंधों के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।