ओडिशा के केयोनझर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों की नकदी और गहने ले उड़े बदमाश
ओडिशा के केयोनझर में हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया। महज 7 मिनट में लाखों रुपये की नकदी और कीमती गहने लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई, पुलिस जांच में जुटी है।