प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर का आज उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली बीजेपी का नया ऑफिस 30,000 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्रफल में बना है, जिसमें पांच मंजिला इमारत और दो बेसमेंट पार्किंग शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली बीजेपी का कार्यालय पंत मार्ग पर स्थित था।