अखिलेश यादव का बड़ा बयान– “बीजेपी ने अपने मुकदमे वापस लिए, हमारी सरकार बनी तो समाजवादियों के भी केस खत्म होंगे”
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान 24 महीने बाद यूपी की सीतापुर जेल से रिहा हो गए। उनकी रिहाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि हमें न्याय मिलने की उम्मीद थी। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने और उपमुख्यमंत्री पर लगे मुकदमे वापस ले लिए। उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार आने पर आज़म खान और समाजवादियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।