उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने वाला है। इसकी घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इस वर्ष लगभग 54 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है ।

बता दे की छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं। मोबाइल पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें और “UP10” या “UP12” टाइप करके अपना रोल नंबर भेजें और रिजल्ट आपके मोबाइल पर प्राप्त कर देख सकते है।
पास होने के लिए अब कम से कम 33% अंक हर विषय में प्राप्त करना है।
इस वर्ष, यूपी बोर्ड ने पहली बार परिणाम घोषित होने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह कदम छात्रों के लिए डिजिटल प्रमाणपत्रों की उपलब्धता को सुनिश्चित करता है।रिजल्ट के साथ-साथ, बोर्ड ने राज्य और जिलास्तर के टॉपर्स और राज्य स्तर के टॉपर्स को ₹21,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हर जिले के टॉप करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।