8 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात, शनिवार तक इंटरनेट बंद !
बरेली में हालिया हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज अदा की जाएगी। हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद सख्त इंतज़ाम किए हैं। शहरभर में 8 हज़ार से अधिक पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं शनिवार तक बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।