26 सितम्बर हिंसा: 8 आरोपी गिरफ्तार, मौके से पेट्रोल बम और अवैध हथियार बरामद !
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितम्बर को हुई हिंसा मामले में पुलिस FIR में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान आरोपी नंबर वन हैं। हिंसा के बाद हुए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने पेट्रोल बम और अवैध हथियार बरामद किए। अब तक तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने घटना को पश्चिमी यूपी की शांति और विकास योजनाओं को बाधित करने की पूर्वनियोजित साजिश बताया है।