भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 स्वदेशी तेजस Mk1A विमान !
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 62,370 करोड़ रुपये का करार किया है। इस समझौते के तहत भारतीय वायुसेना के लिए कुल 97 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस Mk1A विमानों की खरीद होगी। इनमें 68 सिंगल-सीटर लड़ाकू विमान और 29 ट्विन-सीटर ट्रेनर विमान शामिल होंगे, साथ ही उपकरण और सपोर्ट सिस्टम भी प्रदान किए जाएंगे। यह सौदा न केवल भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाएगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को भी मजबूत करेगा।