“मध्य प्रदेश: मंदिर निर्माण के दौरान फोटो खिंचवाते वक्त डॉक्टर गड्ढे में गिरे, वीडियो वायरल”
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में मंदिर निर्माण के दौरान एक अनोखा हादसा कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव श्रमदान करते हुए फोटो खिंचवा रहे थे, तभी अचानक ज़मीन धंस गई और वे करीब 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे। वीडियो में एक मज़दूर की आवाज़ आती है—"एक तसला और, फोटो नहीं आई", और अगले ही पल डॉक्टर साहब ज़मीन में समा जाते हैं। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।