“मेरे ऊपर गाड़ी गिरी है... मैं मरने वाला हूँ... बचा लो।”
ये आवाज़ किसी फिल्म की नहीं, बल्कि अभिषेक वरुण की है, जो रात के तीन बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था।
हालत इतनी खराब थी कि वो ठीक से बता भी नहीं पा रहा था कि वो कहाँ है...
बस इतना कह पा रहा था — “मेरे चारों तरफ दीवारें हैं।”