
गोंडा जनपद के उमरीबेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत सोनौली मोहम्मदपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के चौलहन पुरवा बच्ची माझा निवासी राजाबाबू यादव (14 वर्ष) को सरयू (घाघरा) नदी में मगरमच्छ खींच कर ले गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने दो साथियों के साथ भिखारीपुर सकरौर तटबंध के पास स्पर नंबर पांच पर भैंस नहला रहा था।
आपको बता दे कि राजाबाबू के साथ मौजूद प्रवीन और पवन ने जब देखा कि मगरमच्छ उसे पानी में खींच रहा है, तो पहले उसे बचाने दौड़े, लेकिन मगरमच्छ को देखकर डर गए और पीछे हट गए। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता।
सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार और लेखपाल रामेश्वर दत्त तिवारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डाला गया, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि नदी से मगरमच्छों को पकड़वाने की व्यवस्था की जाए, क्योंकि यह इलाका अब जानलेवा साबित हो रहा है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से किशोर की तलाश जारी है और नदी किनारे सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में गम और दहशत का माहौल है।