
मेरठ जनपद के जानी खुर्द कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यहां छापा मारते हुए दो युवतियों को चोरी के मामले में हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई युवतियों की पहचान शिल्पी और रचना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों पर दिल्ली के माडल टाउन थाना क्षेत्र में स्थित अनिल नामक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने के आभूषण चुराने का आरोप है। यह वारदात 12 जून को हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी।
आपको बता दे कि जांच के दौरान सामने आया कि अनिल के घर मेड के रूप में काम करने वाली शिल्पी ने अपने साथी रचना के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची थी। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने माल को अपने-अपने घरों में छिपा दिया था। पुलिस को जब इस साजिश की भनक लगी तो शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम जानी खुर्द पहुंची और दोनों युवतियों के घरों पर दबिश दी। घंटों की तलाशी के बाद पुलिस को उनके घरों से लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर दिल्ली ले जाया गया।
दिल्ली पुलिस सोमवार को पुनः शिल्पी और रचना को लेकर जानी खुर्द पहुंची। इस बार उनकी दो और सहेलियां भी साथ थीं। पुलिस ने दोबारा तलाशी अभियान चलाया, जिसमें रचना के घर से करीब एक लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद की गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है, वहीं कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है कि घरेलू कामगारों के भरोसे अब लोग कैसे रहें।