शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं. शुभम को जम्मू-कश्मीर से बुधवार को लौटना था. जिस वक्त आतंकी शुभम को मार रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी ने आतंकवादियों से कहा कि मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे. हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने किया टूरिस्ट प्लेस पर हमला. इस हमले में करीब 26 लोगो की मौत हो गई है. आंतकियों के इस हमले में कानपूर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक पर्यटन स्थल के भीड़भाड़ वाली जगह पर गोलीबारी कर दी. आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मरी. हमले में कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई. शुभम अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गए थे. शुभम की शादी 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को शादी हुई थी.
आपको बता दे की शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी है. शुभम को कानपूर की वापसी बुधवार यानि 23 अप्रैल को लौटना था. जिस वक्त आतंकी शुभम को मार रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी ने आतंकवादियों से कहा कि मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे. हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है.