गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने रेलवे ब्रिज के पास हुआ। हादसे में 2 लोग समेत एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

आपको बता दे की सड़क किनारे खड़ी इको कार में पंचर होने के कारण ड्राइवर उसकी स्टेपनी बदल रहा था। इस दौरान पीछे से आई सिलेरियो कार ने उसमे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों कारो में भीषण आग लग गई। आग देख घटना स्थल पर हल्ला मच गया और स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीमों ने आग पर काबू पाया और घायलो को अस्पताल पहुचाया।
हादसे में गई पालतू कुत्ते की जान
जानकारी के अनुसार, इको कार हापुड़ से दिल्ली जा रही थी। सवारी टक्कर लगने पर धुआं निकलते ही बाहर आ गई, जबकि एक पालतू कुत्ता कार में ही रह गया। आग लगने से कुत्ता भी झुलसकर मर गया। सेलेरियो कार में सवार घायल बबीता, सुनीता और शिव कुमार को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।