उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी सामने आई है जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएगी। जिला मेरठ के इंचौली गांव के सैनी में रहने वाली 75 वर्षीय ने महिला आत्म हत्या कर ली। वृद्ध महिला केला देवी ने अपने गांव के पास ही उपलों के बिटोरा लगाया हुआ था। वृद्ध महिला ने सोमवार सुबह 8 बजे बिटौड़े में आग ली। जिससे वह 90 प्रतिशत जल गई और उसकी मौत हो गई।
आस पास के लोगो ने बताया की महिला ने बिटौड़े के साथ खुद को आग लगा ली। आग लगने के कारण आस पास के बिटौड़े भी जल गाय। आग को देख आसपास के लोग वहा पहुचे, तो जलती हुई महिला बुरी तरह तड़प रही थी। वहा मौजूद लोगो ने महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे।
चार साल पहले हो गयी थी बेटे की मौत
आपको बता दे की वृद्ध महिला केला देवी के पति मोहन सिंह की पहला ही मौत हो चुकी है और करीब चार साल पहले बागपत में असलहा बाबू पोस्ट पर तैनात जिले सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। अब परिवार में केला देवी पोते सुमित व उसके परिवार के साथ रह रही थी। बताया जा रहा ही कि केला देवी कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थीं।