उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहले युवती से प्यार और फिर धोखेबाजी कर उसे बेचने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला है मवाना का जहां एक युवती को युवक ने अपने झूठे जाल में फंसा लिया। युवक ने युवती का अपहरण किया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे हरियाणा में अधेड़ उम्र के व्यक्ति से जबरन शादी करा दी।
आपको बता दे की युवती 5 अप्रैल को सहारनपुर जिले के देवबंद से अपने मामा के घर मेरठ आई थी। इसी बीच उसके प्रेमी वंश ने मामा की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर शारीरिक संबंध बनाए। वंश न लड़की को शादी का झांसा देकर मामा की अलमारी से दो लाख रुपये नकद और 18 तोला सोना चोरी कराकर युवती का अपहरण कर लिया और उसे लेकर हरियाणा चला गया। वहां वंश ने अपने ताऊ ऋषिपाल, रेनू और नीरज के साथ मिलकर युवती का सौदा मोटी रकम लेकर अमित नामक व्यक्ति से कर दिया।
युवती की जबरन शादी अमित पुत्र तेजवीर पानीपत (हरियाणा) से करवा दी गई। किसी तरह युवती आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और मेरठ पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।उनके पास से के चोरी किए गए दो लाख रुपये, सोने के जेवरात और फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बरामद कर लिया है।
लड़की के अपहरण और बेचे जाने के मामले में मुख्य आरोपी वंश सहित उसके ताऊ ऋषिपाल, महिला रेनू (करनाल निवासी) और नीरज शामिल हैं। वहीं, अमित नामक आरोपी अब भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।