नोएडा सेक्टर-63 स्थित NH-24 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया।  सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई युवती के पति गंभीर रूप से घायल है।  हादसे के बाद परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया, जिससे दिल्ली की और जाने वाले यातायात पूरी तरह से ठप हो गए।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की काफी मशक्कत करने पड़ी।

आपको बता दे की चोटपुर बहलोलपुर निवासी अनुज कुमार अपनी पत्नी मोनिका  के साथ  मंदिर में पूजा करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एसजेएम अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार टियागो कार  ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दे, गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके कारण NH-24 पर काफी लंबा जाम लग गया। दिल्ली की और जाने वाले वाहन पूरी तरहा से थम  गए। स्थिति को बिगड़ता देख नोएडा पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।

नोएडा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, घटनास्थल पर अब यातायात सामान्य कर दिया गया है और पुलिसकर्मियों की तैनाती जारी है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *