शामली सड़क हादसे की शिकार हुई महिला। जिसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम से भेजने से पहले ही अस्पताल के वार्ड बॉय ने मृतक महिला के शव पर चादर ओढ़ाया और चादर ठीक करने के बहाने से मृतक महिला के कानों से कुंडल चुरा लिए।
आपको बता दे की इस घटना की पूरी वीडियो CCTV कैमरा में कैद हुई। जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को जब परिजन शव ले जाने लगे तो उन्होंने श्वेता के कान में कुंडल गायब पाया। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी चेक किए तब वार्ड ब्वॉय विजय की करतूत सामने आई। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिजनों ने सीएमओ अनिल कुमार को शिकायत लिखित दी है। आरोपी वार्ड ब्वॉय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे की वार्ड बॉय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की बालियां बरामद कर ली हैं और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।