अनूपशहर : पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया।

कोतवाली प्रभारी विशम्बर दयाल ने बताया है, कि 11 जनवरी को गांव – जिरौली में जीतेश भारद्वाज के प्लाट में लगे सबमर्सिबल को चोर चोरी करके ले गए थे। जिसका मुकदमा उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराया था। 21 जनवरी को गांव – डरौरा स्थित स्कूल में रखा सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। प्रधानाध्यापक देवदत्त गौड़ ने मुकदमा दर्ज कराया था। 28 दिसंबर 2024 को चोर गांव- जिरौली के मंदिर में लगे चांदी के छत्र, पीतल के घंटा, रुपए व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। जिसका मुकदमा पुजारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा दर्ज कराया गया था। कई घटनाएं हो जाने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिरों का जाल बिछा दिया। पुलिस टीम को सूचना मिली तीन चोर अनीवास नहर की पास खड़े हैं। और किसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों युवकों हिमांशु पुत्र बबलू, विक्रम पुत्र होशियार निवासी गांव डरौरा, थाना- अनूपशहर, हर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी गांव- अमरई, थाना- खुर्जा देहात को गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोरों की निशानदेही से चोरी किए गए 5 पंखे, तीन लोटा, दो परात पीतल की थाल, एक इन्वर्टर व अन्य सामान बरामद किया। तीनों चोरों ने पूछताछ में उपरोक्त तीनों घटनाओं में होना स्वीकार किया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल प्रभारी विशम्बर दयाल, उपनिरीक्षक मेजर सिंह, गौतम सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, मुख्य आरक्षी रामपाल सिंह मौजूद रहे।

 फोटो परिचय : अनूपशहर कोतवाली में पुलिस द्वारा चोरी का सामान समेत पकड़े गए चोरों के साथ पुलिस टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *