दिल्ली के होटल में युवक की रहस्यमयी मौत, मुंह में भरी थी हीलियम गैस!
दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित एक होटल में गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने हीलियम गैस का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर ली। हरियाणा के करनाल निवासी धीरज की यह आत्महत्या राजधानी में हीलियम गैस से हुई पहली घटना मानी जा रही है। मौके पर पहुंची बाराखंबा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।