कांवड़ यात्रा में हादसे का कहर — देवघर में हुई भीषण दुर्घटना, 18 की मौत!
सावन के पवित्र महीने में जहां करोड़ों शिवभक्त कांवड़ यात्रा में भाग लेकर हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजाते हैं, वहीं झारखंड के देवघर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
मंगलवार को कांवड़ियों से भरी एक गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है।