राजकीय स्कूल में हादसा: पहली क्लास के छात्र अरबाज की गई जान, टीचर गंभीर घायल!
राजस्थान के जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के गेट का पिलर गिरने से पहली क्लास में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त वह स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी तेज हवाओं के कारण पिलर उस पर आ गिरा।
इस हादसे में एक टीचर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और लोगों ने शव को स्कूल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।