अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मौत का करंट, 2 श्रद्धालुओं की जान गई, 29 घायल!
सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन के दौरान अवसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा — बंदरों द्वारा गिराए गए बिजली के तार से टीनशेड में उतरा करंट, जिससे मची भगदड़।
इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत और 29 श्रद्धालु घायल हो गए।