झालावाड़ हादसा: स्कूल की छत गिरने से मची चीख-पुकार, कई छात्र मलबे में दबे!
राजस्थान के झालावाड़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें कई छात्र दब गए। हादसे में अब तक 3 छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राहत कार्य जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।