
बागपत के बड़ौत क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित राम कॉलोनी में दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक विधवा महिला के घर किराए का मकान देखने के बहाने दो लुटेरे पति-पत्नी बनकर आए और महिला के कान के कुंडल व गले की सोने की चेन छीनकर भाग गए।
आपको बता दे कि शकुंतला जैन नामक पीड़िता अकेली रहती हैं, जिनके पति की करीब 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना के वक्त वह घर में सो रही थीं। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो उनकी जान को खतरा होगा। पड़ोसियों के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी भागते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बड़ौत के सीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।