35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को जिंदा जलाया गया !
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विवाहिता निक्की की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पति विपिन और ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर निक्की को बेरहमी से पीटा गया और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया। पीड़िता की बहन कंचन की शादी भी इसी परिवार में हुई थी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।