बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे और केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नई ट्रेनों में बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और नागपुर (अजनी)-पुणे रूट शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा अनुभव प्रदान करना है।