चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का हमला, बोले- वोटिंग में हुई धांधली!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के अंतिम 5 महीनों में बड़ी संख्या में वोटर्स जोड़े गए, जिनमें से कई फर्जी थे। राहुल का दावा है कि चुनाव के दौरान करीब 40 लाख फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि शाम 5 बजे के बाद वोटर टर्नआउट अचानक बढ़ गया, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।