सड़क हादसे में महिला की मौत, 4 घायल — थार गाड़ी बनी मौत का कारण!
बिहार के रोहतास जिले में रविवार शाम जमुआ पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय बबीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। मृतका की पहचान जमुआ गांव के हृदयानंद पंडित (प्रजापति) की पत्नी के रूप में हुई है। घायलों में सलीम मंसूरी (30) और सलीमुद्दीन प्रमुख रूप से शामिल हैं।