डिवाइडर पार कर टकराई कार, मैनपुरी में सड़क पर बिछे शव, एक बच्ची की हालत गंभीर!
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार को GT रोड हाईवे पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बेवर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।