बरेली हिंसा के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल को एंट्री से रोका गया, प्रशासन ने लगाई रोक !
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद हालात अब शांत हैं, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में बरेली जाने वाले सपा प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। लखनऊ में उनके आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है। बरेली जिला प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 लागू होने का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति या संगठन को अनुमति के बिना जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।