जबलपुर का गौरी तिराहा हादसे का गवाह, तेज रफ्तार बस ने मचाई तबाही !
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहे के पास एक बेकाबू बस नो-एंट्री में घुस गई और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए सीधे दुर्गा पंडाल में जा घुसी। हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।