लखनऊ में दिखा पोस्टर वार: “I Love Yogi – I Love Bulldozer” लिखे पोस्टर ने खींचा ध्यान !
कानपुर और बरेली में लगे पोस्टर्स के बाद अब लखनऊ में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है। गोमती नगर स्थित समता मुलक चौराहे पर लगा “I ❤️ Yogi” और “I ❤️ Bulldozer” का पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि यह पोस्टर बीजेपी समर्थकों द्वारा लगाया गया है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख़्त कार्यशैली और बुलडोज़र कार्रवाई का समर्थन दिखाता है।