महिला रोज़गार योजना: पीएम मोदी ने महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की पहली किस्त !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक सौगात दी। सीएम महिला रोज़गार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे ट्रांसफर की गई। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को छोटे कारोबार और स्वरोज़गार के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह पहल बिहार की महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में अहम साबित होगी।