UP पुलिस एक्शन: निक्की मर्डर केस के चारों आरोपी जेल भेजे गए !
ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस में कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच पीड़िता के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज निक्की के परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी लेगी। पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।