देहरादून समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश, फरहान अख्तर बने मददगार !
उत्तराखंड के देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। गुरुग्राम स्थित भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन (BDRF) के अनुरोध पर फरहान अख्तर ने करीब 7 हजार रुपये कीमत वाले 50 मोबाइल फोन दान किए। इन फोनों के जरिए प्रभावित लोग अपने परिजनों से संपर्क कर सकेंगे।