कासना कोतवाली क्षेत्र में निक्की हत्याकांड – पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में गोली लगी !
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में पत्नी निक्की को दहेज के लिए जलाकर मारने वाले आरोपी पति विपिन की पुलिस मुठभेड़ में टांग में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि विपिन कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी।
इस मामले में निक्की के 5 वर्षीय बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता की मारपीट और पेट्रोल डालकर मां को जलाने की दर्दनाक घटना बयान कर रहा है।
पीड़िता को पहले फोर्टिस और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 70% झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया।